पिंजौर की खाकी शाह दरगाह पर उर्स शुरू
पिंजौर, 27 मई (निस)। पवित्र पर्व मुहर्रम का चांद दिखने के कुछ दिन बाद ही पिंजौर की बाबा खाकी शाह मलंग पर सलाना उर्स का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर आयोजित दो-दिवसीय उर्स पर महफिल-ए-कव्वाली और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। गत रात्रि कव्वालियों के साथ ही उर्स कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल इकबाल साबरी हरिद्वार वाले और रेडियो, टीवी और फिल्मों में में कव्वालियां गाने वाले कव्वाल जावेद अख्तर दिल्ली वालों ने अपनी कव्वालियों से समा बांध दिया।
उन्होंने अपनी मधुर आवाज से बाबा खाकी शाह मलंग का गुणगान किया। इससे पूर्व रात्रि 7:30 बजे चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई और रात 8 से 12 बजे तक भंडारा व रात्रि 8: 30 बजे से 12 बजे तक कव्वालियों की पहली महफिल आयोजित की गई। जबकि आज दोपहर12 बजे से 3 बजे तक दूसरी महफिल सजाई गई, जिसमें कव्वलियां पेश की गईं। रात को भी विशेष कव्वालियों को पेश किया गया। इस अवसर पर दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर माथा टेका और चादरें चढ़ाई।